Contact News Publisher
नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में अप्रत्याशित परिणाम आने पर आलमपुर नगर परिषद के वार्ड नम्बर 7 से भाजपा के बिजयी प्रत्याशी रज्जन छागला जो तीस बर्ष पूर्व डॉ गोविंद सिंह का साथ छोड़कर पूर्व मंत्री रमाशंकर चौधरी के साथ चले गए थे पर लगातार प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर आज पुनः तीस बर्ष बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के सामने कोंग्रेस में शामिल हो गए।
भिंड@टीम भारतीय न्यूज़
आलमपुर नगर परिषद की वार्ड नम्बर 7 से नव निर्वाचित भाजपा पार्षद रज्जन छगला ने कहा कि पार्टी द्वारा लगातार उनकी अनदेखी की जा रही थी जिसके चलते आज उन्होंने अपने घर बापसी कर पुनः कोंग्रेस की सदस्यता ग्रहण की जिनका आज ब्लॉक कोंग्रेश अध्यक्ष राजकुमार शर्मा उर्फ राजू मॉलया ने माल्यार्पण पर कांग्रेस परिवार मे स्वागत किया ।


































