धार जिले के व्रत धर्मपुरी मैं अवैध शराब की शिकायत के विरुद्ध ग्रामीण क्षेत्र एवं नर्मदा पट्टी पर आबकारी विभाग के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान में 340000 रुपए की शराब जप्त कर 14 प्रकरण दर्ज किये गए।
धरमपुरी@जफर अली
दिनांक 11/01/2022 को धार कलेक्टर श्री पंकज जैन के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में धार जिले के वृत्त धरमपुरी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आर एस राय के नेतृत्व में धार, धरमपुरी की संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम सुंदरेल बिखरोन, भुवानिया ,खलघाट आदि स्थानों पर दबिश देकर 400 लीटर हाथ वर्ती मदिरा एवं 6000 किलो ग्राम महुआ लहान सैंपल लेकर नष्ट किया एवं 14 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क का कायम किए गए। संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग340000/- रु है। उपरोक्त कार्यवाही मैं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राधेश्याम राय आरक्षक जितेंद्र राठौर ,बलवीर सिंह राठौर, कैलाश यादव एवं बामनिया द्वारा की गई।



































