पीथमपुर पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता थाना सेक्टर तीन बगदून के अंतर्गत एक एल्युमिनियम फैक्ट्री में कुछ दिन पूर्व ट्रक सहित गायब हुए करीब 11लाख रुपए कीमती का एल्युमिनियम चोरी किया गया ट्रक पकड़ा है।
पीथमपुर@कामिल मेहर
पुलिस ने तीन आरोपियों के पास से करीब 11 लाख रुपए कीमत के एलुमिनियम ओर ट्रक जब्त किया गया है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक ,पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के थाना सेक्टर 3 के अंतर्गत स्थित एक एलुमिनियम कंपनी में 16 नवंबर को कांज एलमुनियम से ट्रक माल भरकर भिंड जाने के लिए निकला था, जो भिंड न जाकर रास्ते में ही माल की अफरा-तफरी कर दिया गया,जिसकी कंपनी प्रबंधन ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी उसी आधार पर पुलिस ने ,अजय ,चंपू ,और फिरोज अली ,को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना कबूल कर लिया, वही पुलिस द्वारा आरोपियों से एक आयसर चोरी के माल सहित जब्त कर लिया गया । पकड़े गए माल की कीमत 11 लाख रुपए बताई जा रही है, वही इस कार्यवाही में बगदून थाना प्रभारी तारेश सोनी की मुख्य भूमिका बताई जा रही है।



































