आर्दश आचार संहिता लागू हो गई है। इसी क्रम में धार जिले में तीन चरणों में निर्वाचन संपन्न होना है, जिसमें धरमपरी विकासखण्ड प्रथम चरण में रखा गया है, धरमपुरी विकास खण्ड में रिटर्निंग अधिकारी श्री सी एस धार्वे तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री जी एस दुबे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धरमपुरी एवं श्री केश्या सोलंकी नायब तहसीलदार धरमपुरी को नियुक्त किया गया है।
धरमपुरी@जफर अली
जनपद पंचायत अन्तर्गत जनपद सदस्य के कुल 19 वार्डों के नाम निर्देशन रिटर्निग
ऑफिसर कार्यालय धरमपुरी में 90 फ़ार्म प्राप्त किये गए जिनमे से कोई भी फॉर्म खारिज नही हुआ।अब कुल 19 जनपद सदस्य क्षेत्रों में 78 उम्मीदवार चुनाव लडेंगे वहीं धरमपुरी जनपद पंचायत के अन्तर्गत 8 क्लस्टरधरमपुरी,खलबुजुर्ग,सेमल्दा,तारापुर,चिक्त्यावड,चन्दावड,सुन्द्रेल और गुजरी का निर्माण किया गया था,जिनमे सरपंच के लिये कुल 302 नाम निर्देशन प्राप्त हुए इनमे से 1फॉर्म खारिज हुआ।57 फॉर्म अभ्यर्थियों द्वारा वापस लिये गए। 244 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे , इनमें। 186 मतदान केंद्रों पर कुल 108500 मतदाता मतदान करेंगे ।8 क्लस्टर मे सबसे अधिक उम्मीदवार चिक्त्यावड में 49 व सबसे कम खलबुजुर्ग मे17 फॉर्म प्राप्त हुए।वहीं पंच मे कुल 1081 फॉर्म प्राप्त हुए इनमे से 14 फॉर्म खारिज हुए तथा 35फॉर्म अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिये गए। कुल 1032 अभ्यर्थी चुनाव मे रहेंगे।8 क्लस्टर मे पंच के सबसे अधिक उम्मीदवार सुन्द्रेलमें 194 एवं सबसे कम तारापुर में 71 उम्मीदवार चुनाव लडेंगे। ग्राम पंचायत पेड्वी में पंच व सरपंच मे 1-1आवेदन प्राप्त होने से पंच व सरपंच का मतदान नही होगा,साथ ही ग्राम पंचायत मोरगड़ी में सरपँच पद में नाम वापसी के साथ एक ही उम्मीदवार होने से यहां भी सरपँच के लिए मतदान नही होगा।साथ ही ग्राम पंचायत पिपल्याखुट के सभी 13 वार्डो मे पंच के लिए 1-1अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जिससे यहाँ पर भी पंच का मतदान नही होगा।



































