नगर के प्रसिद्ध योगीराज श्री चैनराम बाबा समाधि स्थल पर लगातार पांचवे वर्ष भी देव दीपावली महोत्सव का आयोजन नगर के समाजसेवीका नीतू सिंह के नेतृत्व में मंगलवार की देर शाम 11हजार दीप जलाकर किया गया ।
सहतवार@टीम भारतीय न्यूज़
सबसे पहले मंदिर के महंत श्री श्री 1008 श्री राजेश्वर दास जी महाराज द्वारा पूजा अर्चन एवं आरती के पश्चात दीप जलाया गया । नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों द्वारा पूरे मंदिर सहित प्रांगण में दीप प्रज्वलित किया गया । इस दौरान चैन राम बाबा की जय, मोनी बाबा की जय, शंकर भगवान की जय ,विश्वकर्मा भगवान की जय, बजरंगबली की जय ,सहित अन्य नारों से वातावरण देवमय में हो गया ।शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के नियमों के तहत नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे , बूढ़े ,नौजवान व महिलाओं ने देव दीपावली कार्यक्रम में सहभागिता की । समाधि स्थल पर देव दीपावली के लिए पूरे मंदिर परिसर की साफ सफाई कर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था । देर शाम मंदिर के महंत ने नीतू सिंह के हाथों सबसे पहले दीप प्रज्वलित कराया गया l तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कार्यक्रम की दृष्टिगत सीओ बांसडीह प्रीति त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह उप निरीक्षक राजीव कुमार अमरजीत यादव सहित पुलिस फोर्स पूरे मंदिर सहित प्रांगण की चक्रमण करती रही। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लाल साहब सिंह,शशिकांत सिंह पप्पू , रितेश सिंह ,हरेराम सिंह उज्जैन, दिनेश तिवारी, सभासद संजय पांडे बबलू, रंजन सिंह ,दिलीप गुप्ता ,बंटी गुप्ता ,ठाकुर दीपक सिंह, मिथिलेश तिवारी ,सूर्यकांत सिंह टप्पू ,नरेंद्र पांडे ,रामू सिंह, जागेश प्रसाद ,सुनील साहू , सुनील सिंह ,रामेश्वर वर्मा इत्यादि लोग प्रमुख रूप से रहे ।



































