घटना दिनांक 29 तथा 30.07.21 की मध्य रात्रि में ग्राम केसुर के सदर बाजार में शौर्य ज्वेलर्स नाम की दुकान से शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखी तिजौरी निकालकर दुकान के पीछे ले जाकर तिजौरी को काटकर अज्ञात बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया तथा करीब 5 किलो चांदी तथा 3 तौला सोने के जेवरात चोरी किये गये।
धार@टीम भारतीय न्यूज़
फरियादी दिलीप सोनी की रिपोर्ट पर से थाना सादलपुर पर अपराध क्र. 287/21 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया चोरी की इस बड़ी घटना पर थाना सादलपुर के प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की धर पकड़ एवं माल बरामदगी हेतु धार पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आदित्य प्रतापसिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी. महोदय बदनावर श्री देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित की गयी टीम के द्वारा तकनीकि तथा वैज्ञानिक अनुसंधान किया गया तथा बेसिक पुलिसिंग के आधार पर इस बड़ी घटना को ट्रेस करने में कामयाबी हासिल की। अनुसंधान के फलस्वरूप यह ज्ञात हुआ कि उक्त घटना को पारदी गैंग के सदस्यों द्वारा अंजाम दिया गया है जिसका सरगना संतोष पारदी निवासी ग्राम सिमलावदा जिला रतलाम का रहने वाला है जिसने अपने साथियों कैप्टन, अनिल गुलशन, अर्जुन, अभिषेक वासुदेव, अजय, विनोद व धोनी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की पतारसी करते जरिये मुखबिर सूचना आरोपी वासुदेव पिता भूरालाल पारदी उम्र 20 साल निवासी ग्राम सिमलावदा जिला रतलाम एवं आरोपी अजय पिता श्यामू पारदी उम्र 19 साल निवासी ग्राम सिमलावदा जिला रतलाम को उज्जैन रेल्वे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी अजय के कब्जे से 03 चाँदी की चेन,01 चाँदी की अंगूठी 04 चाँदी के ताबीज 02 चाँदी के छोटे ताबीज तथा आरोपी वासुदेव से 01 जोड़ चाँदी की पायजेब,01 चाँदी की अंगूठी,01 चाँदी की चेन जप्त की गयी तथा अन्य आरोपी अनिल पिता प्रकाश जाति नट उम्र 30 साल निवासी ग्राम सिमलावदा जिला रतलाम को नानाखेड़ा बस स्टेण्ड से गिरफ्तार किया तथा उसके कब्जे से 01 चाँदी की चेन,01 चाँदी की अंगूठी घटना में प्रयुक्त महिन्द्र बोलेरो पिकअप वाहन क्र. MP43G2725 मय भाड़ा राशि 1800/- रूपये जप्त किये गये। गैंग के सरगना संतोष पारदी एवं उसके अन्य साथी अभी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार किये जा रहे हैं। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी में मुख्य रूप से थाना प्रभारी विश्वदीपसिंह परिहार, सउनि, यशपालसिंह चौहान, सउनि, कृष्णदत्त मिश्रा प्र.आर. संजय राव, आर. अकलेश यादव, आर. नरेन्द्र परिहार, आर. दीपक सेठ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।



































