सिवनी जिले में दस्तक दिया ब्लैक फंगस बीमारी ने आज आज सिवनी जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे शिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों में बेहद नाराजगी व्यक्त करते हुए आगाह किया कि इस तरह के लापरवाही या बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
शिवनी@टीम भारतीय न्यूज़
जहां तक सवाल था करुणा महामारी बीमारी का तो जनता कर्फ्यू की वजह से करो ना महामारी बीमारी में काफी रूप से काबू पा लिया गया है और अब मरीजों की संख्या भी बहुत ही कम देखने को मिल रही है किंतु ब्लैक फंगस बीमारी जो जिले में दस्तक दी है जिसकी जानकारी जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा ना ही जिला प्रशासन को दी गई और ना ही क्षेत्रीय विधायक दिनेश राय मुनमुन को प्रदान की गई जिसको लेकर दिनेश राय जी ने मुख्य चिकित्सक से लेकर सभी चिकित्सकों को बेहद डाटा क्योंकि निरीक्षण के दौरान बाहरी ग्रामीण क्षेत्र का एक व्यक्ति जो चिकित्सालय के आईसीयू लेशन वार्ड में ब्लैक फंगस बीमारी के उपचार हेतु भर्ती हुआ था पीपीके पहनकर श्री दिनेश राय मुनमुन मरीज से मुलाकात की एवं उसकी अवस्था को देखकर दंग रह गए और इस तरह की लापरवाही इस संबंध में जिला कलेक्टर को भी अवगत कराया इसके पश्चात चिकित्सकों को निर्देशित कर स्थिति को देखते हुए उचित उपचार हेतु जबलपुर मेडिकल रेफर कराया गया ब्लैक फंगस जैसी महामारी बीमारी नेवी सिवनी जिले में दस्तक दे दी है औरचिकित्सकों द्वारा बरती जा रही लापरवाही बहुत ही शर्मनाक बात है।



































