Contact News Publisher
आज नगर खुजनेर में होली का त्यौहार रंग पंचमी पर सादगी भरा रहा इसमें विगत दिनों थाना परिसर खुजनेर में शांति समिति की मीटिंग का असर नगर में जबरदस्त देखने को मिला जिसका फायदा या हुआ कि आज रंगों का त्योहार रंग पंचमी को लोगों ने घर पर ही रह कर अपने अपने परिवार के साथ मनाया।
खुजनेर@टीम भारतीय न्यूज़
पुलिस प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों की जागरूकता की वजह से आज का दिन बहुत ही सादगी भरे अंदाज में गुजरा कहीं कोई भीड़ नजर नहीं आई दूसरी ओर पुलिस प्रशासन लगातार अलाउंस करवा कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाती रही मीडिया से बात करते हुए खुजनेर थाना प्रभारी एस आई सुनील रंधे ने बताया की पूरे नगर में होली का त्यौहार को लेकर हमने लोगों को जागरूक किया और उसी का यह परिश्रम रहा कि लोगों ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए रंगो के त्योहार होली को सादगी भरे अंदाज में मनाया वही जुमे की नमाज को लेकर भी पुलिस मुस्तैद रही नगर खुजनेर में मीडिया की टीम लगातार नगर भ्रमण पर रही जहां पर लोगों ने होली के त्यौहार को लेकर देश के नाम भाईचारे का संदेश दिया।


































