श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में ग्राम मुरावली में संग्रह टोली घर घर जाकर निधि संग्रह का कार्य कर रही है जिसमें अनेक भक्त राम मंदिर के लिए अपना योगदान देने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। समस्त ग्राम के लोग भी श्रद्धा अनुसार दान राशि प्रदान कर रहे। संग्रह टोली में प्रतिपाल सिंह कौरव (शिक्षक) सुखपाल सिंह कौरव (प्राचार्य), चरण सिंह कौरव (शिक्षक) बृजेंद्र झा,भानुप्रताप कौरव, रणजीत कौरव, अंशु पटेल, चरण सिंह कौरव, बृजेंद्र कौरव,राहुल कौरव (भैयाजी), बी.पी. कौरव, पवन कौरव, संदीप कौरव, कंचन कौरव, ध्यानेंद्र कौरव, दिग्विजय कौरव, रघुवीर राठौर, शैलेंद्र राठौर, विजय सोनी इत्यादि लोग मौजूद रहे।