संस्था आस द्वारा जिला धार महिला एवं बाल विकास विभाग व जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के अंतर्गत संविधान लाइव आओ जाग्रीक बने हम जाग्रीक जर्नी शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय तिरला, जिला धार में शुरू किया गया।
धार@टीम भारतीय न्यूज़
विद्यालय में 32 बच्चों के साथ इस कार्यक्रम को शुरू किया गया । संस्था द्वारा बच्चों को संविधान क्या है, यह कब बना, मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य क्या है आदि विषय पर चर्चा कि गई, साथ ही बाल अधिकार पर चर्चा की गई ।
बच्चों को खेल व मूवी के माध्यम से संविधान के प्रति जागरूक किया गया ।
इस जाग्रीक जर्नी में बच्चों को कुछ अलग अलग टास्क भी दिए गए जैसे लिंग भेद,जाती भेद, बाल विवाह व बाल मजदूरी आदि। बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर जर्नी में हिस्सा लिया गया व बच्चों द्वारा कहा कि हम जागरूक बनने के बाद समाज में जो बहुत सी कुप्रथाए चल रही है उसे दूर करने का प्रयास करेंगे, साथ ही जो बच्चे शिक्षा से वंचित है उन्हें शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करेंगे एवं लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के महत्व को समझाने का प्रयास करेंगे।



































