जांबाज पुलिस ऑफिसर अपनी जान जोखिम में डालकर जनता को खतरे से आगाज कराके सुरक्षा में तैनात है।
छातरपुर@टीम भारतीय न्यूज़
छतरपुर जिले नौगांव के थाना प्रभारी संजय बेदिया का अपराधी करण अंकुश लगता जा रहा है, क्षेत्र में हो रहे जुआ पर लगाम लगाने में कामयाबी हासिल कर रहे है, अपनी दबंग निष्पक्ष छवि के लिए संजय बेदिया ने जब से नौगांव थाने की कमान संभाली है l तब से क्षेत्र में अपराधियों में पुलिस का एक अलग ही डर है अब रेत माफियाओं में हड़कंप मचा है l थाना प्रभारी संजय बेदिया के दिन रात क्षेत्र में भ्रमण से जनता में सुख शांति का माहौल बन गया है। थाना क्षेत्र की जनता को थाना प्रभारी संजय बेदिया और अधीनस्थ स्टाफ से तालमेल बनाकर जनता की सुरक्षा कर रहे हैं l रेत माफिया भी चिंतित है, क्षेत्र में सुरक्षा व शांति का माहौल है। जिससे पुलिस विभाग पर जनता का भरोसा ओर बढ़ता हुआ देखने को भी मिल रहा है।



































