धार जिले में कुक्षी के उत्कृष्ट शाला में इन दिनों आसपास के 20 ग्रामों के 25 प्रतिभावान छात्र सैनिक स्कूल,मिलट्री स्कूल और नवोदय स्कूल की एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी में जुटे हैं।
धार@टीम भारतीय न्यूज़
ये सब छात्र कक्षा पांचवी में अध्ययनरत हैं।इनके रहने भोजन कपड़े आदि की व्यवस्था भी स्थानीय प्रशासन द्वारा जुटाई गई है। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह मंगलवार को इन छात्रों से मुलाकात करने शाला पहुंचे। कुक्षी एसडीएम विवेक कुमार साथ थे। कलेक्टर ने गणित,विज्ञान सहित सामान्य ज्ञान की जानकारी के बारे में छात्रों से प्रश्न पूछकर पड़ताल की। कहा कि मेहनत और लगन से पढ़ाई करें सफलता अवश्य मिलेगी। एसडीएम विवेक कुमार ने बताया कि पढाई लिखाई का लाभ हम अकेले ही उठाते रहे और दूसरों का उससे कुछ भला न हो तो ऐसी पढाई लिखाई किस काम की । शिक्षा की उपयोगिता तभी है जब उसका अधिक से अधिक लाभ दूसरों को मिले।इसी उद्देश्य को लेकर इस कोचिंग की शुरुआत की गई है।इसके लिए समाज के लोगों ने भी सहयोग दिया है। प्रतिदिन पांच घंटे की क्लास लगती है। कुल सात शासकीय शिक्षक पढाते हैं। इसके अलावा स्मार्ट टीवी के माध्यम से राजस्थान के विशेषज्ञ शिक्षक आनलाईन मार्गदर्शन भी दे रहे हैं।इन 25 बच्चों का चयन गत 13 अक्टूबर को अनुभाग स्तर पर आयोजित परीक्षा के माध्यम से किया गया। प्रश्न पत्र भी इन्ही परीक्षाओं को दृष्टिगत रख सेट क़िया गया था। आगामी माहों में इन शालाओं में प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित होनी है। शिक्षकों की कोशिश रहेगी कि इन मेहनती लगनशील बच्चों का दाखिला हो जाए।



































