Contact News Publisher
धेगदा में हाट बाजार शुरू, विधायक मेड़ा ने फित्ता काटकर किया सुभारंभशुक्रवार से धेगदा में हाट बाजार का सुभारंभ किया गया।
धरमपुरी@सय्यद जफर अली
क्षेत्रीय विधायक पांचीलाल मेड़ा धरमपुरी तहसीलदार योगेंद्र सिंह मौर्य और जनपद सीईओ आर.के.पालनपुरी दोपहर 01:00 बजे पहुचे,पण्डित लोकेंद्र शर्मा द्वारा अतिथियों से विधि विधान से भगवान गणेश की पूजा अर्चना करवा कर पुष्पहार व् दीप प्रज्वलित करने के बाद फित्ता काटकर सुभारंभ किया गया,विधायक मेड़ा के साथ तहसीलदार और जनपद सीईओ ने गाँव के हॉयर सेकंडरी स्कूल और बालक आश्रम का निरीक्षण भी किया,इस दौरान हल्का पटवारी संजय जमरे, सरपंच अनीता प्रकाश मुवेल, सचिव लट्टूसिंह चौहान,सहायक सचिव सचिन पाटीदार, पत्रकार भास्कर जाट, राजेंद्र नरगावे, अशोक पाटीदार, मनोज जायसवाल,अनवर बारिया,देवीलाल मुकाती, मनोज जायसवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और हाट बाजार व्यापारी मौजूद रहे।


































