रजा अकादमी को नहीं पसंद आया गाना, तो कर दीया एआर रहमान पर एफआईआर।
क्रिसमस पर सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है।
वायरल वीडियो में अभिव्यक्ति की आज़ादी से जुड़ी बातों को लेकर कई बड़े दावे किए जा रहे हैं। एक तरफ़ बॉलीलुड सेलिब्रिटी अपने-अपने तरीके से क्रिसमस इन्जॉय करते हुए नजर आए हैं। तो वहीं वीडियो में धर्म को लेकर कई तरह की हकीकत बताई जा रही है।
क़ौमी राजनीती के द्वारा बॉलीवुड और सिनेमा जगत के कलाकारों पर पाबन्दी लगाने का प्रयास किया जा रहा है। धर्म के नाम पर उठती आवाज अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को अपने आगोस में लेती नजर आ रही है। दरअसल फिल्म मोहम्मद में प्रॉफिट मोहम्मद को दिखाया गया है..जिसमें ए.आर रहमान ने अपना गाना दिया है। लेकिन रजा एकडमी को पसंद नहीं आया और मुंम्बई की रजा एकडमी ने नवंबर 2020 में ए.आर रहमान के ऊपर पुलिस कम्प्लेन की थी। अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा वीडियो अब सुर्ख़ियाँ बढ़ा रहा है। तरह तरह के कमेंट्स में लोगो द्वारा अपनी राय भी दी जा रही है। वही वीडियो में कई तरह के तथ्यों के साथ अभिव्यक्ति की आजादी को बताया जा रहा है। गौरतलब है कि, जो गाना ए.आर रहमान ने फिल्म में दिया था उसे अपने यूट्यूब चैनल में भी शेयर किया है।



































