आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महू नगर इकाई द्वारा आगामी नागपुर में होने वाले 66वें राष्ट्रीय अधिवेशन (25-26 दिसंबर 2020) का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम महू जिला संयोजक डॉ० हिमांशु प्रताप सिंह एवं नगर मंत्री दीपेश्वर चौहान द्वारा किया गया।
महू@टीम भारतीय न्यूज़
जिसमें प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आयुषी गुप्ता एवं प्रशांत करोसिया, जिला एस. एफ़.डी. प्रमुख अर्पित कामदार, नगर उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, नगर सहमंत्री विनीत अग्रवाल, हितेश कदम, सौरभ जागीरदार, यक्षराज स्वामी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ज्ञातव्य हो कि अभाविप द्वारा प्रतिवर्ष “प्रो०यशवंत राव केलकर पुरस्कार” विगत 29 वर्षो से उनकी स्मृति में प्रदान किया जा रहा है। जिनका “दुनिया के सबसे बड़े छात्र संगठन अभाविप” के शिल्पकार के रूप तथा उसका विस्तार करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस वर्ष प्रो. यशवंत राव केलकर युवा पुरस्कार हेतु चयन समिति ने वैशाली (बिहार) के मनीष कुमार को प्रदान करने की घोषणा की है। उन्हें यह पुरस्कार “युवाओं को स्थायी जैविक और बहु-प्रचलित खेती के सफल मॉडल की ओर आकर्षित करने एवं युवाओं के कौशल विकास प्रशिक्षण द्वारा ग्रामीण रोजगार सृजन करने” हेतु नागपुर में आयोजित होने वाले अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा । वर्तमान महामारी कोविड के कारणवश उक्त अधिवेशन में पूरे भारत से कुछ प्रमुख मुख्य-कार्यकर्ताओं को ही अपेक्षित किया जा रहा है।



































