Contact News Publisher
इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर माछलिया घाट में खाई में गिरी स्लीपर बस, एक महिला की मौत, कई लोग हुए घायल, ओवरलोड यात्री बस के चालक शराब के नशे में चला रहे थे बस जिससे हुआ बड़ा हादसा करीब 40 फिट गहरी खाई में गिरी बस।
धार@साबिर खान
धार जिले के इंदौर- अहमदाबाद राजमार्ग पर माछलिया घाट में एक स्लीपर बस खाई में गिर गई।
हादसे में एक महिला की मौत हुई है तो वही कई लोग घायल हुए हैं।
रात्रि में ही राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुँची तथा घायलों को समीप ग्राम कालीदेवी के अस्पताल भेजा। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि के बाद बनारस से सूरत जा रही स्लीपर बस क्रमांक जीजे 05 बीटी 2244 माछलिया घाट की एक संकीर्ण पुलिया से 30 से 40 फिट नीचे खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरते ही चीख पुकार मच गई। जानकारी लगते ही राजगढ़ पुलिस व अन्य राहगीर खाई के नीचे पहुँचे तथा घायलों को निकाल गया। इस दौरान कई घायल सड़क पर ही पड़े रहें। बचाव कार्य मे 15 एम्बुलेंस लगी थी।
लेकिन बस में क्षमता से अधिक यात्री होने के कारण एम्बुलेंस भी कम पढ़ गई। पुलिस व अन्य राहगीरों ने जैसे तैसे यात्रियों को रात्रि में ही निकालकर पास के झाबुआ जिले के ग्राम कालीदेवी स्थित अस्पताल में पहुँचाया। इस दौरान देर रात तक बचाव कार्य चलता रहा। बताया जा रहा है कि बस चालक शराब के नशे में था इस वजह से यह हादसा हुआ हैं।
राजगढ़ थाना प्रभारी लोकेश सिंह भदौरिया ने बताया कि देर रात्रि में सभी घायलों को निकालकर अस्पताल पहुँचाया हैं। यात्री बस बनारस से सूरत जा रही थी। हादसे में 1 महिला की मौत हुई हैं तथा 10 से 12 लोग गंभीर घायल हुए है। वही 30 से 35 लोगों को सामान्य चोट आई हैं। पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।


































