प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष शहंशाहे मालवा हज़रत मौलाना ख़्वाजा कमालुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह का 5 दिन लगने वाला उर्स कोविड की वजह से प्रशासन की गाइड लाईन के अनुसार आज बाबा की मजार पर चादर पेश के साथ एक दिन में ही सम्पन्न किया गया।
धार@साबिर खान
धार में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी शहंशाहे मालवा हज़रत मौलाना ख़्वाजा कमालुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह का 689 वां उर्स कोविड को देखते हुए एक ही दिन में सम्पन्न किया गया | यह उर्स 5 दिन का लगता था तथा उर्स में लगने वाला मेला करीब 20 दिनो तक रहता था लेकिन प्रशासन की गाइड लाईन व कोरोना महामारी को देखते हुए उर्स कमेटी ने आज बाबा की मजार पर चादर पेश कर उर्स आरंभ किया इसके बाद महफिल ऐ रंग के बाद संदल के साथ उर्स का समापन भी कर दिया गया | इसअवसर उर्स कमेटी के कार्यवाहक सदर सुहैल निसार, उर्स कमेटी सेकेट्री जावेद अंजुम, व सदस्य तथा नगर पालिका अध्यक्ष पर्वत सिंह चौहान, कुलदीप सिंह बुंदेला, हेमेंद्र सिंह पवार, शहर काजी वाकार सादिक
कुलदीप सिंह डंग, शकील खान आदि उपस्थित थेे।


































