Contact News Publisher
खरगोन जिले में पदस्थ थाना प्रभारी की फेसबुक आई डी हेंक हो गयी जिससे हड़कम्प मच गया।
खरगोन@रजाक खान
आपको बता दे की मामला खरगोन कोतवाली का है । जहाँ पदस्थ थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले के फेसबुक आई डी हेंक हो गयी। और हद तो तब हुयी जब आई डी के उपयोग से पैसो की डिमांड वाले msg प्राप्त होने लगे।
लिहाजा थाना प्रभारी ने उक्त मामले की सुचना सायबर सेल को देकर अपील की है की कोई भी मित्र किसी प्रकार की राशि किसी खाते में न डाले।
बहरहाल थाना प्रभारी की फेसबुक आई डी हेक होने की बात ने महकमे में सनसनी फैला कर रख दी है।


































