भारतीय किसान संघ मध्यप्रदेश इकाई के पाँच जिलों के किसानों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन खलघाट टोल प्लाॅजा पर ,जम के की नारे बाजी, कुछ देर किया चक्का जाम।
धामनोद@सय्यद जफर अली
मंगलवार 15 दिसम्बर को नेशनल हाईवे बॉम्बे आगरा मार्ग पर धामनोद के समीप खलघाट टोल टैक्स पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किसानों का, एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हुआ, जिसमें प्रांतिय अध्यक्ष कमल आंजना, प्रांतीय उपाध्यक्ष दयाराम पाटीदार ,मोहन पाटीदार ,हिम्मत सिंह सिसोदिया ,सदाशिव जिला मंत्री खरगोन ,गोपाल बर्फा जिला अध्यक्ष मनावर, मंसाराम पंचाले जिला अध्यक्ष बड़वानी, राजेंद्र पाटीदार धार , राधेश्याम चौहान तहसील अध्यक्ष धर्मपुरी, दिनेश भाई, राजेंद्र मंडलोई , आदि 5 जिलों के किसानों के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ, वहीं सभी किसानों ने अपनी अपनी समस्या रखकर समाधान ना होने तक लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया, वही युवा वाहनी खरगोन के किसान वक्ता गोपाल पाटीदार ने सभी वर्गों को आड़े हाथों लेते हुए चुटिले अंदाज में तर्कपूर्ण अपनी बात रखते हुए शेरो शायरी के साथ उक्त प्रदर्शन में जमकर तालियां बटोरी ,वही किसान आंदोलन में जोश भर दिया ।जोशीले किसानों ने कुछ देर के लिए चक्का जाम करने का प्रयास किया गया जिस पर किसान नेताओं व शासन प्रशासन के आला अधिकारियों की समझाइश पर आवागमन सुचारू रूप से चालू हो गया, ट्रैक्टर ट्राली पर बने मंच पर धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह किसानों के बीच चढ़कर पहुंच गए, 27 सूत्री मांग का वाचन प्रांतीय उपाध्यक्ष दयाराम पाटीदार ने किया जिस पर कलेक्टर धार आलोक कुमार सिंह ने किसानों की अधिक से अधिक समस्या दूर करने का आश्वासन दिया, प्रांतीय अध्यक्ष कमल अंजाना एवं तहसील अध्यक्ष राधेश्याम चौहान ने शांतिपूर्ण हुए इस धरना आंदोलन हेतु दूर-दूर से 5 जिलों से आए किसानों का आभार व्यक्त किया।


































