पुलिस अधीक्षक धार महोदय श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा चोरी, लूट व डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर श्री तरूण सिंह बघेल, थाना प्रभारी पीथमपुर सेक्टर-1 श्री चन्द्रभान सिंह चडार के साथ-साथ धार सायबर क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था।
इसी तारम्मय में दिनांक 29.11.2020 को सायबर क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि बबलु उर्फ विनोद पिता कमलेश मकवाना निवासी ग्राम खेडा थाना सागौर, रात्रि के अंधेरे में मोबाइल दुकान के ताले तोड़कर मोबाइल व अन्य सामग्री चुराने में सक्रिय है तथा चोरी के मोबाइल व लेपटाप बेचने के लिए सतनाला रोड़ खेडा के पास किसी ग्राहक की तलाष कर रहा है।
मुखबिर की सूचना को वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर सायबर क्राईम ब्रांच टीम एवं थाना पीथमपुर सेक्टर-1 पुलिस को उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया। सायबर क्राईम ब्रांच एवं थाना पीथमपुर सेक्टर-1 पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए सलनाला रोड़ खेडा के पास पहुची जहा मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के एक व्यक्ति को पकड़ा जिसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम बबलु उर्फ विनोद पिता कमलेष मकवाना जाति कुम्हार उम्र 29 साल ग्राम घुसीखेडा थाना सिमरोल जिला इन्दौर हाल मुकाम ग्राम खेडा थाना सागौर जिला धार का होना बताया।
मुखबिर द्वारा बताई गई सूचना की तस्दीक करने हेतु थाना पीथमपुर सेक्टर-1 के अपराध क्रमांक 356/20 धारा 457, 380 भादवि में पूछताछ करते वह टीम को कभी कुछ कभी कुछ बताने लगा। टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि 02 माह पूर्व मैंने महू नीमच रोड़ पर स्थित स्टेण्डर्ड मोबाइल दुकान की दिन में रेकी की थी। उस मोबाइल दुकान के सामने व अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। इसीलिए मैं रात करीब 1 बजे पास में बन रहे मकान की छत से पीछे के रास्ते से स्टेण्डर्ड मोबाइल दुकान के अंदर घुसा व मैंने दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को फोड दिया था तथा दुकान में रखे 07 मोबाइल, 01 लेपटाप और 01 कैमरा चुरा लिए थे। चुराए हुए मोबाइल मैंने अपने घर पर रखे पेटी में रखे हुए है।
आरोपी बबलू उर्फ विनोद की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के घर से 05 नग मोबाइल व 01 लेपटाप कुल मश्रुका कीमती 1,25,000/- रू. जप्त कर लिए है तथा आरोपी को थाना सेक्टर-01 के अपराध क्रमांक 356/20 धारा 457, 380 भादवि में गिरफ्तार कर न्यायालय पेष किया गया है, जिस पर से न्यायालय द्वारा आरोपी को धार जेल निरूद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय, सउनि धीरज सिंह राठौर, प्रआर. रामसिंह गौर, आर. राजेश, बलराम, संग्राम, प्रशांत, शुभम थाना प्रभारी पीथमपुर सेक्टर-1 श्री चंद्रभान सिंह चडार, प्रआर. राजेश सिलोलिया, आर. प्रमोद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
ज्ञात हो दिनांक 07.10.2020 को फरियादी मोहम्मद इरषाद पिता मोहम्मद बशीर निवासी प्लाउडन रोड महू ने थाना पीथमपुर सेक्टर-1 आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी महू नीमच रोड़ पर स्टेण्डर्ड मोबाइल गैलेरी नाम से मोबाइल की दुकान है। दिनांक 06.01.2020 की रात में अज्ञात बदमाश द्वारा पीछे के रास्ते से दुकान में घुसकर 07 नग मोबाइल, लेपटाप व कैमरा चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना पीथमपुर सेक्टर-01 मे अपराध क्रमांक 356/20 धारा 457, 380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


































