एक महिला द्वारा एक व्यक्ति को प्रेम जाल में फंसा कर उस महिला के साथियों द्वारा आपत्तिजनक हालात बनाकर अपरहण कर लाखो रुपये वसूलने का सनसनीखेज मामला सामने आया जिसमें धार पुलिस ने अपहरण किए व्यक्ति के परिजनों से 7लाख रुपये लेते रंगे हाथों 2 आरोपियों को दबोच लिया व अपरहण किये गए व्यक्ति को भी छुड़ा लिया गया।
धार@साबिर खान
पूरे मामले में धार जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से खुलासा कर बताया गया कि अपरहण किए गए बंसीलाल पिता प्रकाश पाटीदार सिमलावदा थाना बिलपाक को 5 लोगों की टीम द्वारा मोनिका नामक लड़की की सहायता से प्रेम जाल में फंसा कर धार में बुलवाया गया , जहां प्रकाश देवेंद्र और कालू व हरीश एवं पुरोहित नामक व्यक्तियों द्वारा बंसीलाल का अपरहण कर लिया गया तथा नेहा उर्फ मोनिका नामक आरोपी युवती के साथ आपत्तिजनक स्थितियां पैदा कर बंसीलाल को ब्लैकमेल करने लगे व जान से मारने व कानूनी कार्यवाही में उलझाने की धमकी के साथ उसके परिजनों से 7 लाख रुपयों की मांग की गई , जिसके बाद परिजनों द्वारा जब रुपए लेकर धार आरोपियों को दिया जाना था , धार पुलिस ने दबिश देकर रंगे हाथों दो आरोपियों प्रकाश और नरेंद्र को पकड़ लिया जिनसे 7 लाख रुपये नगद दो देसी कट्टे , कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल भी जप्त की है , साथ ही बंधक बंसीलाल को भी छुड़ा लिया गया , वही तीन आरोपियों में नेहा उर्फ मोनिका , हरीश और कालू पाजी को पकड़ने का प्रयास जारी है।


































