Contact News Publisher
धरमपुरी क्षेत्र के ग्राम निम्बोला के राहुल वर्मा पिता महेस वर्मा के घर में रखा लग-भग 15 से 20 कोंटल कपास में अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई जिसके कारण घर में रखा कपास जल गया जिससे किसान महेस वर्मा का बड़ा नुकसान हो गया है।
धरमपुरी@सय्यद जफर अली
महेस वर्मा के पुत्र राहुल वर्मा ने बताया के यहाँ आये दिन शार्ट सर्किट होती है क्यू की पुरे गाँव में लाइट 25 की कमजोर केबल से चल रही है और केबल में कई जगह कट भी है कमजोर केबल के कारण शार्ट सर्किट होती रहती है इस समस्या को लेकर कई बार हमने सुपर वायजर को शिकायत भी की प्रंतु कोई सुधार नही हुआ और इसी वजह से आज हंमारे घर के कटआउट से चिंगारी निकली और कपास में आग लग गई, लाइट बंद होने के कारण सब लोग घर के बहार बैठे थे जैसे लाइट आई वेसे ही शार्ट सर्किट हुई और आग लग गई जैसे हमने आग लगते देखा वेसे ही आस पास रहने वालों की मदद से आग पर काबू पाया।



































