धार की गुलमोहर कालोनी में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोल्डन जिम द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व पार्षद बाला बागवान ने ध्वजारोहण किया।
धार@साबिर खान fm
ध्वजारोहण समारोह का संचालन गोल्डन जिम के संचालक मुस्तफा निजामी द्वारा किया गया। इस अवसर पर बाला बागवान ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई में सभी धर्मों के लोगों ने समान रूप से योगदान दिया। उन्होंने कहा, देश को आजाद कराने में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के देशभक्तों ने हंसते-हंसते कुर्बानियां दीं। उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
आज का दिन उन महान क्रांतिकारियों की याद में एक पर्व की तरह मनाया जाता है।
भाजपा नेता समीर बैग ने सभी उपस्थित देशभक्तों का धन्यवाद दिया और मिठाई का वितरण किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन न केवल हमारी आजादी के लिए संघर्ष करने वालों को याद करने का अवसर है, बल्कि यह हमें अपने देश के प्रति कर्तव्यों की याद भी दिलाता है।
इस अवसर नौजवान और बुजुर्ग कालोनी वासी मौजूद रहे।।



































