धार प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जीवन बीमा निगम के एक प्रतिष्ठित अभिकर्ता विक्रम गुंजाल ने निवेश के नाम पर फरियादी कमलेश से लाखों रुपए की ठगी कर ली।
धार@साबिर खान fm
फरियादी कमलेश पटेल ने पुलिस आवेदन में बताया कि पहले तो आरोपियों द्वारा मुझे विश्वास में लेकर बीमा कंपनी के नाम पर ₹400000 निवेश यह कह कर करवाए गए की आपको प्रतिदिन के हिसाब से ब्याज मिलेगा प्रतिष्ठित अभिकर्ता होने के कारण फरियादी ने इन पर विचार करते हुए आरोपी के भतीजे अविनाश गुंजल को यूपीआई ट्रांसफर के माध्यम से ₹400000 ट्रांसफर कर दिए पर बहुत समय तक जब फरियादी के खाते में ब्याज का पैसा नहीं आया कब फरियादी ने आरोपियों से शिकायत की आरोपियों ने खाता अपडेट का बहाना बनाकर टाइम टोल करते रहे इस प्रकार 4 महीने का वक्त बीत गया अंततः तंग आकर फरियादी ने पुलिस में एक आवेदन दिया आरोपियों ने पैसा बीमा कंपनी में न लगाते हुए चिट फंड कंपनी में लगा दिया आरोपियों ने पैसा तो कमाया किंतु फरियादी को उसमें से कुछ भी ना देते हुए उसके संपूर्ण राशि का गबन कर लिया उक्त शिकायत के बाद कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि आवेदन लेकर जांच चल रही है प्रकरण दर्ज कर लिया है।

































